तैयार मकानों की सुरक्षित खरीद व बिक्री के लिए केंद्र सरकार के शहरी आवास विकास मंत्रालय ने NAREDCO हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इसलिए जो भी लोग घर-मकान की सुरक्षित खरीद या बिक्री करना चाहते हैं वो NAREDCO पोर्टल housingforall.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ई-कॉमर्स नरेडेको हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल (NAREDCO Housing For All) को रियल एस्टेट डेवलपरों के संगठन NAREDCO द्वारा बनाया गया है। इस ई-कॉमर्स पोर्टल से अब घरों और फ्लैटों के खरीदारों और बेचने वालों के बीच प्रमाणिक और पारदर्शी लेन-देन को सुनिश्चित किया जा सकेगा जिससे लोगों के साथ किसी भी तरह का धोखा ना हो।
ई-कॉमर्स NAREDCO हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल पर घरों की ख़रीदारी के साथ-साथ लोगों की समस्या के समाधान की जानकारी भी दी गई है। नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) पोर्टल पर सिर्फ रियल एस्टेट विनियमन और विकास (RERA) में पंजीकृत तैयार आवासीय परियोजनाओं को ही सूचीबद्ध किया जाएगा। इसलिए तय मानकों के आधार पर बनाये गए घरों के लिए खरीदार केवल 25,000 रुपये का भुगतान करके नारेडको पर अपनी इकाई की बुकिंग कर सकते हैं।
NAREDCO हाउसिंग फॉर ऑल ई-कॉमर्स पोर्टल की सबसे अच्छी बात यह है की अगर कोई खरीदार 25,000 रुपए से घर या इकाई को बुक करने के बाद अगर किसी भी कारणवश नहीं खरीदना चाहता है तो उसे उसके पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे।
NAREDCO ई-कॉमर्स पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जो भी इच्छुक लोग नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) पोर्टल पर 25 हजार रुपए से अपने लिए घर-मकान के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं वो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- उम्मीदवारों को सबसे पहले हाउसिंग फॉर ऑल नारेडको पोर्टल https://housingforall.com/ पर जाना है:
- NARDECO हाउसिंग फॉर ऑल वेबसाइट के होम पेज पर Sign Up As पर स्क्रोल करके Buyer पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद हाउसिंग फॉर ऑल ऑनलाइन Sign Up फॉर्म खुल जाएगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है:
- यहाँ पर पूछी गई जानकारी जैसे की नाम, ई मेल, फोन नंबर और पासवर्ड आदि भरके हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- अब User Name और Password के माध्यम से NAREDCO हाउसिंग फॉर ऑल ई-कॉमर्स पोर्टल पर लॉगिन करना है जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है
- ऊपर दिखाये गए पेज पर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार घर-मकान, फ्लैट आदि की बुकिंग कर सकते हैं या फिर My Favourite (Wishlist) में डाल सकते हैं।
अभी के लिए इस पोर्टल पर नारेडको ने 1,000 से ज्यादा आवासीय परियोजनाओं के सूचीबद्ध होने की उम्मीद जताई है जिनका दायरा समय के साथ-साथ बढ़ता जाएगा।
NAREDCO हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल के कुछ लाभ
नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) पोर्टल पर प्रॉपर्टी बुक करने के कुछ लाभ लोगों को मिलेंगे जैसे की:
- अगर कोई व्यक्ति प्रॉपर्टी सलेक्ट करते हैं तो उस प्रॉपर्टी की पूरी जिम्मेदारी क्रेडाई और रेरा लेंगी मतलब अगर आपकी इससे संबंधित कोई समस्या है तो इसके समाधान की जिम्मेदारी क्रेडाई और रेरा लेंगी
- घर खरीदने के बाद भी खरीदार को उसकी परेशानी का सॉल्यूशन मिलेगा
- घर-फ्लैट ख़रीदारी व बिक्री में पूरी तरह से पारदर्शिता आएगी मतलब किसी भी बिचोलिये की कोई जरूरत नहीं
- मात्र 25,000 रुपए में प्रॉपर्टी की बुकिंग
- खरीदारों की इतनी आजादी होगी कि अगर घर पसंद नहीं आता है तो कैंसिलेशन बिना कोई पैसे काटे ही हो जाएगा मतलब बुकिंग के पूरे पैसे वापस दिये जाएंगे
- खरीदार पसंदीदा प्रोजेक्ट की पहचान कर सकेंगे और डायरेक्ट डेवलपर से संपर्क कर सकेंगे
NAREDCO हाउसिंग फॉर ऑल – बैंकिंग पार्टनर
अगर कोई खरीदार बैंक से लोन लेकर घर खरीदना चाहता है तो इसके लिये भी NAREDCO ने कुछ बैंकों और वित्तीय संस्थानों से Tie-Up किया हुआ है जो निम्न्लिखित हैं:
- Tata Capital
- SBI
- PNB Housing Finance Limited
- HDFC Home Loan
- LIC HFL (LIC Housing Finance Limited)
NAREDCO हेल्पलाइन / Address
Address : NAREDCO WEST Foundation, C block Wandkede Stadium, D Road, Churchgate Mumbai – 400 020
हेल्पलाइन नंबर : 022- 61222300 | +91 7780088800
Email ID : info@housingforall.com
from सरकारी योजना
via
0 टिप्पणियाँ