CREDAI आवास मोबाइल App डाउनलोड करें | घर बैठे मकान, फ्लैट बुक करें

रीयल एस्टेट में ट्रांसपैरेंसी और घर, फ्लैट प्रॉपर्टी की खरीद व बिक्री को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने CREDAI आवास मोबाइल ऐप (CREDAI Awaas App) को लॉन्च कर दिया है। यह एप घर खरीदार और बेचने वालों के बीच एक मध्यस्थ की तरह काम करेगी जहां पर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार काफी किफ़ायती दामों पर घर, फ्लैट देख सकते हैं। CREDAI आवास मोबाइल App डाउनलोड करने के लिए इच्छुक व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। जिसके बाद ही क्रेडाई आवास मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस CREDAI Awaas App की खास बात यह भी है की इससे किसी भी बिचौलियों (मिड्लमैन) की जरूरत घर खरीदने के लिए नहीं पड़ेगी।

कन्फेडेरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CREDAI) प्राइवेट सेक्टर में रीयल एस्टेट डेवलपर्स की एक बड़ी संस्था है जिन्होने इस क्रेडाई आवास मोबाइल App को बनाया है ताकि जो लोग बिचौलियों की वजह से घर-मकान, फ्लैट आदि खरीदने में झिझकते हैं उनकी इस समस्या को खत्म किया जा सके। क्रेडाई आवास एंड्राइड मोबाइल ऐप के माध्यम से लोग घर बैठे ही कहीं की भी प्रॉपर्टी को खुद से समझ सकते हैं।

CREDAI आवास मोबाइल App की खास विशेषता यह भी है की घर बैठे दूसरे शहरों की अच्छी डील्स तो मिलेंगी ही साथ में आप प्रॉपर्टी को समझने के बाद इसी ऐप से पेमेंट भी कर सकते हैं।

CREDAI आवास मोबाइल App डाउनलोड

क्रेडाई आवास एंड्राइड मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए आप कुछ सिम्पल से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • इच्छुक व्यक्ति के पास एक स्मार्ट फोन होना जरूरी है।
  • अपने फोन में Google Play Store की एप को ओपन करना है।
  • उसके बाद Search section में “CREDAI AWAAS” सर्च करना है यहाँ पर कुछ अन्य एप के सुझाव भी प्ले स्टोर दिखा सकता है।
  • यूजर को यह ध्यान रखना है की उसे CREDAI House & Home द्वारा बनाई गई ऐप को ही इन्स्टाल करना है।
  • इसके अलावा आप नीचे दिये गए डाइरैक्ट लिंक के जरिये भी इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • CREDAI Awaas App Download Link : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.electrovese.credaiawaas&hl=en_IN
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद CREDAI Awaas App का पेज खुल जाएगा जो कुछ इस तरह का है:
    credai awaas app download google play store
  • बस अब इसको इन्स्टाल कर लेना है।

सभी को यह ध्यान रखना जरूरी है की Google Play Store पर इस तरह के अन्य फ़ेक एप भी उपलब्ध हैं जिन्हे इन्स्टाल नहीं करना ही आधिकारिक यही है जो हमने आपको बताई है।

क्रेडाई आवास एंड्राइड मोबाइल ऐप की कुछ विशेषताएँ

इस ऐप में किस तरह के फीचर उपलब्ध हैं चलिये जानते हैं:

  • Preferred Localities : अपनी रुचि के अनुसार किसी भी शहर, क्षेत्र की प्रॉपर्टी आसानी से देखने की आजादी
  • Construction Status : जिस प्रॉपर्टी में आपका इंटरेस्ट है उसके Construction Status की जानकारी मतलब उसमें अभी कितना काम हुआ है, कितना बाकी है, कब तक पूरा होगा आदि
  • Budget : अपने बजट के हिसाब से प्रॉपर्टी की छंटाइ
  • Configuration : जैसे की 2BHK, 3BHK, 4BHK, 5BHK, Independent Villa, Pent House
  • Contact Developer : सीधा Developer से संपर्क करने का फीचर जिसमें किसी बिचौलियों (मिड्लमैन) की कोई जरूरत नहीं

CREDAI आवास मोबाइल App के लाभ

इस मोबाइल एप के माध्यम से लोगों जो घर खरीदने के इच्छुक हैं उन्हे निम्न्लिखित लाभ होंगे जैसे की:

  • इस पर भवन निर्माणकर्ता और उपभोक्ता दोनों मौजूद होंगे।
  • कोई भी कैसी भी डील्स होने पर इसकी पूरी ज़िम्मेदारी सरकार भी लेगी जिससे किसी भी तरह का धोखा खरीदार के साथ ना हो।
  • प्रॉपर्टी खरीदने या फिर बुक करने के बाद एप पर ही पैसे भुगतान की सुविधा।
  • घर बुक करने के बाद अगर बाद में पसंद नहीं आता है तो बुकिंग के पूरे पैसे वापस वो भी बिना किसी चार्ज के।
  • घर बैठे ही कस्टमर्स को मार्केट का ताजा ट्रेड समझने में मदद करेगी।
  • इससे खरीदार पसंदीदा प्रोजेक्ट की पहचान कर सकेंगे और डायरेक्ट डेवलपर से संपर्क कर सकेंगे।

इसके अलावा क्रेडाई के आवास ऐप से 220 शहरों में मौजूद रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी। इसमें रेरा से अप्रूव्ड प्रोजेक्ट ही होंगे, जिनको आम लोग खरीद सकेंगे। इससे निर्माण सेक्टर में काफी पारदर्शिता भी आएगी।



from सरकारी योजना
via

0 टिप्पणियाँ