छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना – किसानों को 8 रूपये किलो में मिलेगी जैविक खाद

छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए गोधन न्याय योजना शुरू कर दी है। इस सरकारी योजना के माध्यम से अब राज्य के पशुपालक प्रदेश सरकार को दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर बेच सकेंगे। CG गोधन न्याय योजना की लोंचिंग 20 जुलाई 2020 को पशुपालन विभाग द्वारा करी गई और अधिकारियों ने बताया की पशुपालकों से 2 रूपये में खरीदे गए इस गोबर का इस्तेमाल राज्य सरकार जैविक खाद तैयार करने में करेगी। लोक पर्व हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांकेतिक रूप से गोबर खरीद कर इसकी शुरूआत करी। त्योहार की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया की यह गोधन न्याय योजना संकट के समय किसानों और पशुपालकों के लिए वरदान की तरह साबित होगी।

CG मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना 2020 राज्य और पशुपालकों के लिए बहुआयामी लाभ प्रदान करेगी जैसे की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी, अब तक यूरिया खाद पर लाखों करोडों रूपये जो राज्य सरकार का खर्च हो रहा था वह कम हो जाएगा और बिना केमिकल वाले फल, सब्जियाँ खाने से लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ CM गोधन न्याय योजना का एक लाभ यह भी होगा की इससे पशुपालकों की आय में वृद्धि तो होगी ही साथ ही पशुधन की खुली चराई पर भी रोक लगेगी।

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना – Implementation

CG मुख्यमंत्री योजना का कार्यान्वन के लिए सरकार निम्न्लिखित पहलुओं पर काम करेगी जैसे की:

  • पिछले साल जो नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी कार्यक्रम शुरू किए थे। इन कार्यक्रमों के तहत गाय के बाड़े जिन्हें स्थानीय बोली में गोठान (gouthan) कहा जाता है, बनाए गए थे।
  • इन्ही गोठानों का इस्तेमाल गोधन न्याय योजना के लिए गोबर खरीदी केंद्र के रूप में किया जाएगा।
  • प्रदेश में इस योजना के लिए अब तक ग्रामीण इलाकों में करीब ढाई लाख गोठान तैयार किए जा चुके हैं।
  • इन गोठानों की देख-रेख गोठान समितियां करेंगी और यही समितियां किसानों से खरीदे गए गोबर से जैविक खाद तैयार करेंगी।
  • बाद में इस उच्च गुणवत्ता वाली तैयार केंचुआ खाद को आठ रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा।
  • गोठानों में वर्मी कंपोस्ट बनाने का काम स्वयं सहायता समूह करेंगे।
  • इन समूहों को कृषि विज्ञान केंद्र और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत वर्मी कंपोस्ट बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

CG मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के लाभ

सीएम गोधन न्याय योजना से प्रदेश में लोगों को निम्न्लिखित लाभ प्राप्त होंगे:

  • इससे फसलों की सुरक्षा के साथ गांव वासियों को रोजगार भी मिलेगा।
  • गोधन न्याय योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में पशु पालकों को गौ पालन की ओर प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
  • पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ खेती-किसानी में जैविक खाद के उपयोग को बढ़ाने में भी यह योजना खासी महत्वपूर्ण होगी।
  • राज्य में उच्च गुणवत्ता वाली फसलों का उत्पादन और बढे़गा।
  • योजना के लागू होने से सडकों पर मवेशियों की आवाजाही रोकने में मदद मिलेगी।
  • गाय के गोबर से बनने वाली खाद का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कृषि कार्यों में होगा जिससे भूमि की सेहत सुधरेगी।

गोधन न्याय योजना हेल्पलाइन / वेबसाइट

इस योजना के बारे में किसी भी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिये हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें या वेबसाइट पर जायें:
हेल्पलाइन नंबर – 0771-2331392 Fax no: 0771-2331391
Livestock Development Dept. Portalhttp://agriportal.cg.nic.in/ahd/ahdEn/default.aspx
Email ID – dirvet.cg@nic.in



from सरकारी योजना
via

0 टिप्पणियाँ