उत्तराखंड सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए एक रुपये में पानी कनेक्शन योजना 2020 शुरू करने जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद एक कार्यक्रम में इस सरकारी योजना की घोषणा करी है। एक रुपये में पानी कनेक्शन योजना को केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत शुरू किया जाएगा जिसमें लोगों को पीने के साफ पानी का कनेक्शन मात्र 1 रूपये में मुहैया कराया जाएगा। CM का कहना है की इस “Ek Rupaiye Mai Paani Ka Connection Scheme” से अभी तक जिन भी घरों में पानी का कनैक्शन नहीं है उन तक नल से जल का सफर आसान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन अभियान की घोषणा 73वें स्वतंत्रता दिवस पर करी थी जिसका लक्ष्य 2024 तक हर घर नल-हर घर जल पहुंचाने का था। इसी जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड राज्य में भी एक रुपये में पानी कनेक्शन योजना की शुरुआत होने जा रही है।
डोईवाला ब्लाक के दूधली के नांगल बुलंदावाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया की उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जो 1 रुपए में पानी का कनेक्शन देगा।
एक रुपये में पानी कनेक्शन योजना 2020 – Implementation
राज्य सरकार इस योजना का लाभ सबको मिले यह सुनिश्चित करने के लिए अलग से टीम गठित करेगी जिसकी देखरेख में एक रुपये में पानी कनेक्शन योजना का संचालन किया जाएगा। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 15,647 गांवों में 15,09,758 परिवारों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया जाएगा। इस अभियान के लिए उत्तराखंड जल संस्थान, स्वजल और उत्तराखंड पेयजल निगम को कार्यदायी एजेंसी बनाया गया है। ये तीनों अलग-अलग स्तर पर कार्य करेंगी जैसे की:
- उत्तराखंड जल संस्थान – 806 राजस्व गांवों में 3,61,654 परिवारों के घरों में नल पहुंचाने का कार्य करेगी।
- स्वजल – राज्य के 2,078 राजस्व गांवों के 2,35,994 परिवारों के घरों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाएगा।
- पेयजल निगम – तीसरी बॉडी जो पेयजल निगम है उसके पास सबसे अधिक 9,754 राजस्व गांवों के 9,11,953 परिवारों तक पानी पहुंचाने का जिम्मा है।
अभी राज्य में जो ग्रामीण क्षेत्र हैं वहाँ पर लोगों को पानी के कनेक्शन के लिए 2350 रुपये देने पड़ते हैं जो आम आदमी के लिए ज्यादा हैं। इसलिए 1 रुपया में पानी कनैक्शन / नल का जल अभियान शुरू किया गया है। नल देने का मतलब पीने का स्वच्छ पेयजल देना है, जिसमें सरकार मानक के हिसाब से पानी उपलब्ध कराएगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 जुलाई से शुरू होने वाले हरेला पर्व के मौके पर राज्य में दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है जिसमें उन्होने लोगों से सहयोग की मांग करी है।
कोरोना रिकवरी रेट बढ़ाने का प्रयास
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी बताया कि कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ाने के लिए उनकी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और उनके इन प्रयासों से राज्य में कोरोना रिकवरी रेट बेहतर होता जा रहा है। भाषण के दौरान उन्होने लोगों से अपील करी की कोरोना महामारी से बचाव के लिए बुजुर्गो, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ख्याल रखें।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं को भी सराहा और उन्होने बताया की केंद्रीय सरकार से हर संभव मदद मिल रही है।
from सरकारी योजना
via
0 टिप्पणियाँ