Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mafi Yojana List 2021 at mjpskyportal.maharashtra.gov.in | महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट

Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana List 2021 | mjpskyportal.maharashtra.gov.in beneficiary list | Jyotiba Phule Shetkari Karj Mafi Yojana Application Form | महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना लिस्ट | Maharashtra Kisan Karj Mafi List | mjpsky.maharastra.gov.in list of beneficiaries. Mahatma Jyotirao Phule Kisan Karj Mafi Yojana 2021 was launched by Maharashtra Vikas Aghadi (MVA) government led by CM Uddhav Thackeray on 21 December 2019.  

Under Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mafi Yojana, farmers who have taken loans upto 30 September 2019 were given loan waiver benefits. Their crop loans were waived off in Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana. Through this article, we will tell you MJPSKY details including apply online process, documents list and eligibility criteria.

Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mafi Yojana List 2021

Under Maharashtra Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mafi Yojana List 2021, govt. had waived off crop loans upto Rs. 2 lakh. The benefits of Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana was made available to all small and marginal farmers. State farmers who perform farming of sugarcane, fruits and sow traditional crops were also covered under Maharashtra Kisan Karj Mafi Yojana. There is no eligibility criteria to avail benefits of Jyotirao Phule Kisan Karj Mafi Yojna in the state.

Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana (MJPSKY) Phase 3 List

The state govt. of Maharashtra is going to release Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mafi Yojana Phase 3 List soon. Those farmers whose name is not present in the Phase 1, Phase 2 list would be able to check their name in the MJPSKY Phase 3 List. Only those farmers who name would be present in the Jyotirao Phule Shetjkari Karj Mukti Yojana List would be able to avail loan waiver scheme benefits. The main objective of this scheme is to ensure that farmers would be able to get their loan waived, apply for new loans and thus their suicide rate would also get reduced.

In order to check name in Maharashtra Kisan Karj Mafi Yojana List, you can go to your bank, gram panchayat or government service centres. Farmers can even login at https://mjpskyportal.maharashtra.gov.in/ link to check their name in Maharashtra Farm Loan Waiver List. The page to check name in MJPSKY Scheme will appear as shown below:-

mjpskyportal Maharashtra Gov In Login
mjpskyportal Maharashtra Gov In Login

नई अपडेट महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी

सहकारिता मंत्री बाबा साहेब पाटिल ने गुरुवार को घोषणा की है कि महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज माफी योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को जुलाई के अंत तक महाराष्ट्र सरकार द्वारा कवर कर लिया जाएगा। महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिबा राव फुले कर्ज माफी लिस्ट के अंतर्गत 11.25 लाख किसानों को लाभ मिलेगा और जुलाई तक ₹8200 करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंचा दिए जाएंगे। यह योजना कर्ज में डूबे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आरंभ की गई थी। बाबा साहेब पाटील जी ने यह भी बताया है कि कोरोनावायरस के चलते इस योजना की क्रियान्वयन में बाधा पड़ी है और खरीफ का मौसम अभी चल रहा है और उन सभी किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा जिन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने उन सभी किसानों से अपने आधार का प्रमाणीकरण करवाने का निवेदन किया है जिन्हें इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला उनसे कहा है।

महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी भुगतान स्थिति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में मगलवार को कहा है कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र के  अब तक कुल  7,06,500 किसानो के खाते खोले गए है इन बैंक अकाउंट में 4739.93 करोड़ रूपये जमा कर दिए गए है । इस महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी के तहत किसानो के खोले गए खातों को आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया गया था और फिर धनराशि जमा कर दी गई थी। राज्य के जो किसान अब भी इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने से वंचित है वह जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन करे और योजना का लाभ उठाये ।

महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट को राज्य सरकार द्वारा 22 फरवरी 2020 तक जारी करने का फैसला लिया है । इस योजना के तहत महाराष्ट्र के जिन छोटे और सीमांत किसानो ने अपने 2 लाख रूपये तक कर्ज माफ़ करवाने के लिए आवेदन किया है वह लोग लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कर सकते है ।जिन लोगो का नाम इस Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2021 में आयेगा उन्ही किसानो को इस योजना के अंतर्गत लाभ  प्रदान  किया जायेगा । इस योजना के क्रियान्वयन के लिए  राज्य सरकार द्वारा 10,000 करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है ।

Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme 1st Phase

इस योजना का पहला चरण मार्च 2020 को शुरू किया जायेगा | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme 2021 का लाभ उठाना चाहते है वह जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ उठा सकेंगे | विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा की कर्जमाफी योजना में कम से कम दस्तावेज जमा करने होंगे और परेशानी नहीं होगी | राज्य सरकार का कहना है कि कर्जमाफी की राशि लाभार्थी किसानो के बैंक अकाउंट में पंहुचा दी जाएगी |

महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज माफ़ी लिस्ट सेकंड लिस्ट

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गयी है । इच्छुक लाभार्थी इस सेकंड लिस्ट देखने के लिए अपने बैंक, ग्राम पंचायत या अपने सरकारी सेवा केंद्र पर जाएँइस योजना के तहत पहली सूची में 15000 से ज्यादा लाभार्थी किसानों के नाम थे, दूसरी सूची में माना जा रहा है इससे भी काफी ज्यादा नाम आये हैं। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी का नाम पहली लिस्ट में नहीं आया है तो वह दूसरी सूची में अपना नाम देख सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है।इस योजना के तहत जल्द ही 3rd लिस्ट जारी की जाएगी।

पहली सूची 24 फरवरी 2020 को जारी की गई थी। इस सूची में पंद्रह हजार से भी ज्यादा किसानों के नाम शामिल हैं । दूसरी सूची जारी होने के बाद, सरकार जुलाई के महीने तक अगले चरणों में कुछ और सूचियाँ जारी करेगी। MJPSKY 2 की सूची में राज्य के 13 जिलों से आने वाले लगभग 21,82,000 किसानों के नाम शामिल हैं, जो 2 लाख तक की बिना शर्त कर्ज माफी के पात्र हैं।

महाराष्ट्र कर्ज माफ़ी प्रक्रिया – Process for Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana

  • Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana योजना के अंतर्गत राज्य के इच्छुक लाभार्थियों का बैंक के ऋण खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए और विभिन्न कार्यकारी सहकारी समितियों से जुड़ा होना चाहिए।
  • मार्च 2020 से, आधार कार्ड संख्या और ऋण खाता राशि वाले बैंकों द्वारा तैयार सूचियों को नोटिस बोर्ड के साथ-साथ चावड़ी पर भी प्रकाशित किया जाएगा।
  • ये सूचियाँ राज्य के किसान के क्रेडिट खाते को एक विशिष्ट पहचान संख्या देंगी।
  • राज्य के किसानों को अपने आधार कार्ड के साथ विशिष्ट पहचान संख्या लेनी होगी और अपने आधार नंबर और ऋण राशि को सत्यापित करने के लिए ‘आप सरकार सेवा’ केंद्र पर जाना चाहिए।
  • यदि सत्यापन के बाद किसानों को ऋण राशि स्वीकृत की जाती है, तो कर्ज ऋण राहत की धनराशि नियमों के अनुसार ऋण खाते में जमा की जाएगी।
  • यदि किसानों की कर्ज ली गयी धनराशि और आधार संख्या पर अलग-अलग विचार हैं, तो इसे जिला कलेक्टर की समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। समिति निर्णय लेगी और अंतिम कार्रवाई करेगी।

Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana योजना में इन लोगो को फायदा नहीं होगा

  • पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और सांसद
  • Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana योजना के अंतर्गत केंद्रीय और राज्य सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (25,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन के साथ) (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) को लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (25,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन पर) (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर)
  • राज्य के सहकारी चीनी कारखानों के निदेशक मंडल, कृषि उपज मंडी समितियों, सहकारी दुग्ध संघों, नागरिक सहकारी बैंकों, सहकारी कताई मिलों और अधिकारियों जिनका मासिक वेतन 25000 रूपये से अधिक है।उन्हें इस योजना के तहत फायदा नहीं होगा |
  • राज्य के 25 हजार रुपये से अधिक मासिक पेंशन धनराशि प्राप्त करने वाले व्यक्ति भी इस योजना में पात्र नहीं होंगे |
  • महराष्ट्र के ऐसे व्यक्ति जो कृषि आय के अतिरिक्त आयकर का भुगतान करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा |

Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा |
  • 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 तक लघु अवधि के फसली ऋण और पुनर्गठित फसली ऋण को माफ किया जाएगा |
  • राज्य सरकार ऋण राहत राशि का भुगतान सीधे लाभार्थी किसानों के ऋण खाते में ट्रांसफर किया जायेगा |
  • किसानों द्वारा राष्ट्रीयकृत, व्यापारियों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, ग्रामीण बैंकों, विभिन्न कामकाजी सहकारी समितियों और पुनर्गठित फसल ऋणों से लिए गए फसली ऋणों को माफ कर दिया जाएगा |
  • इस योजना का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को प्रदान किया जायेगा |

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता)

Maharashtra Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana Documents List are as follows:-

  • इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानो को लाभांवित किया जायेगा |
  • महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरी कर्मचारी या वह किसान जो आयकर देता हो योजना का लाभ नहीं ले सकता |
  • राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस योजना के तहत कवर किया जायेगा |
  • बैंक अधिकारी सिर्फ उस व्यक्ति के अंगूठे का निशान लेगा।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2021 में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह ऑफलाइन आवेदन कर सकते है सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेज़ों आधार कार्ड और बैंक पासबुक को लेकर अपने नज़दीकी बैंक में जाना होगा | वह जाकर आपको सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा | अभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लोन की राशि उसके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी | इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

MJPSKY List 2021

इस लिस्ट को जिलेवार के हिसाब से जारी किया जायेगा । राज्य के छोटे और सीमांत किसान अपनी जिले को चुनकर MJPSKY  जिलेवार लाभार्थी सूची 2021 में अपने नाम की जांच कर सकते है । योजना के पहले चरण में हर जिले से दो गांव यानि 68 गावो के पात्र किसान लाभार्थियों की लिस्ट 24 फरवरी को जारी की जाएगी और दूसरी लिस्ट 28 फरवरी से जारी की जाएगी । माह अप्रैल के अंत तक सभी पात्र किसानो को कर्ज माफ़ी योजना का लाभ दे दिया जायेगा ।इस MJPSKY  जिलेवार लाभार्थी सूची 2021 में राज्य के  उन किसानो का नाम आएगा जिन्होंने 30 सितम्बर 2019 तक फसल के लिए ऋण लिया है ।उन लोगो का 2 लाख रूपये तक का ऋण माफ़ किया जायेगा ।

महाराष्ट्र कर्ज माफी लिस्ट

जो किसान व लाभार्थी महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट की जांच करना चाहते हैं वह निम्नलिखित जिलों में से अपने जिले के अनुसार लाभार्थी सूची देख सकते हैं परंतु इसके लिए लाभार्थी अथवा किसान को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर संपर्क करना होगा क्योंकि अभी तक महाराष्ट्र सरकार द्वारा कर्ज माफी सूची के लिए कोई भी अधिकारिक वेबसाइट जिस पर लाभार्थी सूची उपलब्ध हो जारी नहीं की गई इस समय केवल नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से महात्मा ज्योतिराव फूले कर्ज मुक्ति लिस्ट अथवा सूची को प्राप्त किया जा सकता है |

The district wise Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mafi Yojana Farmer List Online will be in the following format:-

Ahmadnagar View Details
Akola View Details
Amravati View Details
Aurangabad View Details
Bhandara View Details
Beed View Details
Buldana View Details
Chandrapur View Details
Dhule View Details
Gadchiroli View Details
Gondiya View Details
Hingoli View Details
Jalgaon View Details
Jalna View Details
Kolhapur View Details
Latur View Details
Mumbai City View Details
Nagpur View Details
Nanded View Details
Nandurbar View Details
Nashik View Details
Osmanabad View Details
Palghar View Details
Parbhani View Details
Pune View Details
Raigarh View Details
Ratnagiri View Details
Sangli View Details
Satara View Details
Sindhudurg View Details
Solapur View Details
Thane View Details
Wardha View Details
Washim View Details
Yavatmal View Details
Mumbai Suburban View Details
Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mafi Yojana List

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट 2021 कैसे देखे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2021 को देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website https://mjpsky.maharashtra.gov.in/ पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको लाभार्थी सूची का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा ।इसके बाद फिर आपको अपने गांव का चयन करना होगा । फिर आपके सामने अगले पेज पर आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जायेगा ।
  • फिर आप Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2021 में अपने नाम की जांच कर सकते है ।

Helpline Number

  • Cooperation Marketing and Textiles Department,
  • 358 Annexe, 3rd Floor, Mantralaya, Madam Cama Road,
  • Hutatma Rajguru Chowk, Mumbai – 400032.
  • Email ID: contact.mjpsky2019@maharashtra.gov.in
  • Toll-Free Number: ८६५७५९३८०८ / ८६५७५९३८०९ / ८६५७५९३८१०

Opposition of Maharashtra Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana

Former CM and current leader of opposition, Devendra Fadnavis alleged that the government had not fulfilled its original promise of full loan waiver. He questioned the govt’s failure to provide financial assistance of Rs. 25,000 per hectare to farmers who suffered losses due to unseasonal rain.

Fadnavis and other BJP MLAs then staged a walk out in protest of Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana. Moreover, Devendra Fadnavis also alleged that the scheme will benefit very few farmers as most of them were already covered by his government’s CSMSSY 2017 scheme. He said that the govt. is cheating farmers as it is not offering full loan waiver.



from सरकारी योजना
via

0 टिप्पणियाँ