Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021: राजस्थान राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुभ शक्ति योजना की शुरुआत् की थी| इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों / मज़दूरों की अविवाहित बालिग बेटियों की आर्थिक सहायता और उनकी शादी के लिए राजस्थान सरकार 55,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। श्रमिकों की आय ज्यादा ना होने की वजह उनकी बेटियों की शादी में या तो देरी हो जाती है या फिर बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते उन्हे अपनी बेटियाँ बोझ लगने लगती हैं। अब राज्य की कोई भी लड़की अपने माता पिता पर बोझ ना बने, इसके लिए ही Shubh Shakti Yojana शुरू की गयी है।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना आवेदन पत्र 2021
यह योजना राजस्थान की एक सरकारी योजना है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के ऊपर अपनी बेटियों के पालन-पोषण के बोझ को कम करना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार ने इस शुभ शक्ति योजना राजस्थान का शुभारम्भ किया था। शुभ शक्ति योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2016 को राजस्थान सरकार द्वारा की गई थी। यह राजस्थान की मुख्यमंत्री का बहुत बड़ा कदम है क्यूंकि यह योजना अब भी बहुत लोगों को लाभान्वित कर रही है।
इस योजना में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का उपयोग महिला लाभार्थी/पुत्री के अनुसार उसकी शिक्षा, व्यवसाय प्रारम्भ करवाने, कौशल विकास या फिर उसकी स्वयं की शादी में किया जाएगा। शुभ शक्ति योजना आवेदन पत्र भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/ है, लोग इस वेबसाइट से शुभ शक्ति योजना पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको इस बाबत पूरी जानकारी देंगे।
शुभ शक्ति योजना एप्लिकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड
राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है:
STEP 1: शुभ शक्ति योजना के लिए आपको Building & Other Construction Workers Welfare Board, Rajasthan की आधिकारिक https://labour.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
STEP 2: होमपेज पर आपको “Download” टैब पर जाना हैं और “Formats of Schemes” पर क्लिक करना है जैसा यहाँ पर दिखाया गया है:-
STEP 3: आप सीधा इस लिंक https://labour.rajasthan.gov.in/Documents/FormatsofSchemes.pdf पर भी क्लिक कर सकते हैं।
STEP 4: शुभ शक्ति योजना एप्लिकेशन फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा:-
STEP 5: इस एप्लिकेशन फॉर्म में सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें। भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म को नीचे दिये हुए दस्तावेजों के साथ लगा कर स्थानीय श्रम कार्यालय या मण्डल सचिव द्वारा अधिकृत अधिकारी के कार्यालय में जमा करें। अप्रूवल मिलने के बाद प्रोत्साहन की राशि लाभार्थी की पुत्री के बैंक अकाउंट में NEFT/RTGS के माध्यम से जमा करा दी जाएगी।
शुभ शक्ति योजना पात्रता मानदंड
शुभ शक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को निम्नलिखित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा:
- इस योजना के तहत बालिग लड़की के पिता–माता में से कोई एक या फिर दोनों का नाम कम से कम एक वर्ष से मण्डल में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी महिला अविवाहित होनी चाहिए और लाभार्थी श्रमिक की अविवाहित बेटी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत लाभार्थी श्रमिकों की अधिकतम दो बालिग बेटियों को धनराशि दी जाएगी।
- लाभार्थी महिला या बेटी 8 वीं कक्षा पास होनी चाहिये।
- लाभार्थी अभिभावक राजस्थान के नागरिक होने चाहिए।
- लाभार्थी महिला अथवा लाभार्थी बेटी का बैंक में खाता होना चाहिए।
- आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हिताधिकारी कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक / कन्स्ट्रकशन वर्कर के रूप में कार्यरत हो।
- इस योजना के तहत धनराशि लाभार्थी के निर्माण श्रमिक प्रमाणित होने के बाद दी जाएगी।
- अगर लाभार्थी के पास अपना मकान है तो इस दशा में उसमें शौचालय होना आवश्यक है।
शुभ शक्ति योजना आवश्यक दस्तावेज़
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास नीचे दिये गए दस्तावेज़ होने जरूरी हैं:
- स्थायी पता प्रमाण पत्र
- राजस्थान की नागरिकता का प्रमाण पत्र
- 8वीं कक्षा की मार्कशीट
- बीपीएल कार्ड की एक कॉपी
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड की कॉपी
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता बुक की कॉपी
संदर्भ / Reference
इस योजना से जुड़ी हुई और अधिक जानकारी के लिए आप श्रम विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर Shubh Shakti Yojana Official Notification डाउनलोड कर सकते हैं।
निशुल्क हेल्पलाइन नम्बर: 1800-1800-999
ई-मेल (E-mail id): bocw.raj@gmail.com
श्रमायुक्त: lab–comm–rj@nic.in
फैक्स (fax): +91- 141- 2450782
from सरकारी योजना
via
0 टिप्पणियाँ