उत्तर प्रदेश सरकार विवाह अनुदान योजना 2021 | कन्या विवाह योजना यूपी | शादी अनुदान योजना UP | विवाह अनुदान लिस्ट | यूपी शादी अनुदान | विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश | शादी अनुदान राशि | शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड | शादी अनुदान आवेदन स्थिति यूपी | UP विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन पंजीकरण
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना चलाई हुई है। यूपी शादी अनुदान योजना में वित्तीय सहायता के साथ-साथ चिकित्सा सहायता भी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस योजना का नाम पहले शादी-बीमारी योजना था जिसे अब बदल कर शादी अनुदान योजना कर दिया गया है। यूपी राज्य में Shadi Anudan Yojana प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना को आगे बढ़ाने में बहुत सहायक है। यूपी शादी अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य के सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आने वाले सभी लोग आवेदन कर सकते हैं।
UP Shadi Anudan Yojana Apply Online Process
उत्तर प्रदेश विवाह हेतू अनुदान योजना राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं में से एक वित्तीय सहायता योजना है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत लड़कियों के विवाह के लिए दी जाने वाली 51,000 रूपये की वित्तीय सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct Benefit Transfer -DBT) के माध्यम से डाली जाएगी।
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
उम्मीदवार यूपी शादी अनुदान योजना 2021 का लाभ लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके विवाह हेतु अनुदान के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं:-
STEP 1: लाभार्थी सबसे पहले विवाह हेतु अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जायें।
STEP 2: वेबसाइट पर जाने के बाद अपनी जाती वर्ग के अनुसार विकल्प का चयन करें जैसा की ऊपर चित्र में दिखाया गया है। यूपी जातिवार शादी अनुदान योजना के अंतर्गत नया पंजीकरण / आवेदन प्रक्रिया अगले चरणों में दिखाई गयी है.
STEP 3: सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन – अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के सामान्य, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग में आते हैं तो शादी अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा – https://ift.tt/2YqrS8J। लिंक पर क्लिक करने से यूपी सामान्य, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग विवाह अनुदान योजना फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
STEP 4: अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन – अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग में आते हैं तो विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा – http://shadianudan.upsdc.gov.in/DefaultMrgForm_New.aspx?S=O। लिंक पर क्लिक करने से यूपी अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
STEP 5: अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन – अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग में आते हैं तो विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा – http://shadianudan.upsdc.gov.in/DefaultMrgForm_New.aspx?S=M। लिंक पर क्लिक करने से यूपी अल्पसंख्यक वर्ग शादी अनुदान योजना फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
STEP 6: ऑनलाइन आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही से भर कर नीचे दिये गए “जमा करें” बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण पूरा कर ले।
लाभार्थी जिन्होने पहले से ही विवाह अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया हुआ है वे सभी Vivah Anudan Scheme Status Check करके अपना नाम Shadi Anudan List में देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करें
STEP 1: लाभार्थी सबसे पहले विवाह हेतु अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जायें।
STEP 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करें लिंक – http://shadianudan.upsdc.gov.in/LandingPage_Edit.aspx पर क्लिक करना होगा:-
STEP 3: यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड भरें और “Login” बटन पर क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना आवेदन पत्र प्रिंट
STEP 1: लाभार्थी सबसे पहले विवाह हेतु अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जायें।
STEP 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आवेदन पत्र प्रिंट (आवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु यहा क्लिक करें) लिंक – http://shadianudan.upsdc.gov.in/LandingPage_Edit.aspx पर क्लिक करना होगा:-
STEP 3: यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन पत्र प्रिंट / पुनः प्रिंट करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड भरें और “Login” बटन पर क्लिक करें.
यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन पत्र की स्थिति
STEP 1: लाभार्थी सबसे पहले विवाह हेतु अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जायें।
STEP 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आवेदन पत्र की स्तिथि (आवेदन पत्र की स्तिथि पता करने हेतु यहाँ क्लिक करें) लिंक – http://shadianudan.upsdc.gov.in/LandingPage_Edit.aspx पर क्लिक करना होगा:-
STEP 3: यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन पत्र की स्थिति पता करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड भरें और “Login” बटन पर क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 – जरूरी योग्यता / पात्रता
शादी अनुदान योजना UP के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी लाभार्थी नीचे बताए गए पात्रता, मानदंडों को जांच ले:
- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी यूपी राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बेटियों को मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय बहुत कम है, जैसे की ग्रामीण क्षेत्रों में 46,080 और शहरी क्षेत्रों 56,460 रुपये से कम होनी चाहिए।
- सभी जाती वर्ग, श्रेणी जैसे की अनुसूचित जाति (Scheduled Caste – SC), जनजाति (Scheduled Tribe – ST), पिछड़ा वर्ग (Other Backward Caste – OBC), सामान्य वर्ग (General Category), बीपीएल (Below Poverty Line) के लोग इस योजना के लिए योग्य हैं।
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना दस्तावेज़ सूची
Vivaah Anudaan Yojana UP के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों की सूची हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं:
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड और पैनकार्ड होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
- बेटी का आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास शादी का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- बैंक में खाता होना चाहिए।
इस योजना से संबंधित किसी और अन्य जानकारी के लिए आवेदक https://ift.tt/3hzCJlU पर जा सकते हैं या फिर विवाह / शादी अनुदान योजना दिशा निर्देश देख सकते हैं।
यूपी शादी अनुदान योजना संपर्क सूत्र (Helpline Number)
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र – 18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन – 0522-2288861, Toll Free Number – 18001805131
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन – 0522-2286199
UP Cyber Security Guidelines – http://shadianudan.upsdc.gov.in/doc/up_cyber_security_guidelines.pdf
UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Latest Update
Uttar Pradesh government is inviting UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana 2021 Application Form PDF. It is an incentive scheme to promote mass marriage. In this scheme, the state government will spend a total of Rs. 51,000 for each couple out of which Rs. 35,000 will be transferred directly to the bank accounts of the beneficiary. Rest of the amount would be spent to provide a gift which will have a new mobile phone and other household items.
The guideline and framework of Mukhyamantri Samoohik Vivaah Yojana will be drawn by social welfare department, Uttar Pradesh. The objective of this scheme is to provide financial assistance on the occasion of marriage for the couple belonging to economically weaker section of the state.
The scheme has been approved by the state cabinet which will be launched as soon as all the contours of the scheme are finalized. The state government would form a committee for the identification of such eligible couple beneficiaries.
Eligibility for Mukhyamantri Samoohik Vivaah Yojana
UP Govt. has fixed some criteria to avail the benefits of this scheme given below:-
- This scheme is only applicable for the citizens of Uttar Pradesh.
- All the couples including Widow and Divorced will also get benefit of scheme but they should belong to Below Poverty Line (BPL) families.
- The mass marriage ceremony must consist of at least 10 couples.
Download UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Form PDF
Here is the direct link to download application form for Mass Wedding Scheme in Uttar Pradesh – https://sarkariyojana.com/wp-content/uploads/2017/10/up-mukhyamantri-samuhik-vivah-yojana-form.pdf
The UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Application Form PDF will appear as shown below:-
Highlights of Mukhyamantri Samoohik Vivaah Yojana
Below are some of the main highlights of the mass marriage scheme of Uttar Pradesh Government
- In order to promote communal and social harmony, state government has started “CM Mass Wedding Scheme” or “Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana” since October 2017.
- Under this UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana, wedding programs are conducted according to the rituals being practiced in various communities and religions.
- Another objective of the CM Mass Wedding Scheme is to abolish the unwanted and extravagance in wedding ceremonies.
- Families of all communities having annual income of Rs. 2,00,000/- from all sources are covered under this scheme.
- Under this scheme, re-marriage of widows, abandoned and divorced women are made.
- Under this scheme, an amount of Rs. 35,000/- is deposited in the bank account of bride to ensure happiness and better establishment of household.
- Required material for wedding like apparels, ornaments, utensils etc. are provided to the couple from Rs. 10,000.
- Apart from it, Rs. 6000 are provisioned to expense on per marriage.
- Thus a total amount of Rs. 51,000/- is provisioned for per marriage under Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana.
- Registration and wedding of minimum 10 couples, mass wedding organization has been arranged at urban bodies (Nagar Panchayat, Municipal Committee, Municipal Corporation) Area Panchayat, Zila Panchayat level.
सीएम सामूहिक विवाह योजना जरुरी दस्तावेज
- अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र (Domicile)
- तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की प्रति (Income Certificate)
- कन्या का सीबीएस बैंक खाता का विवरण (Bank Account Statement)
- वर और वधु की पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
- जाति प्रमाण पत्र – SC/ST/OBC (Caste Certificate)
- पहचान पत्र – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र (Voter Card, Aadhaar card)
- आयु का प्रमाण पत्र – जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
For more details, visit the “Programs & Schemes” section at official website at http://samajkalyan.up.gov.in/en
from सरकारी योजना
via
0 टिप्पणियाँ