Haryana Uttam Beej Portal Registration for Seeds | हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल पंजीकरण

Haryana Uttam Beej Portal Registration 2021 process has been started at uttambeej.haryana.gov.in. On making हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल पंजीकरण, the state govt. will provide high quality seeds to farmers at Haryana Seed Portal. Haryana govt. has linked private as well as government agencies through this Haryana Seed Portal. In this article, we will tell you about the complete process to how to apply online as farmer, govt agency, private agency at Uttam Beej Portal.

Haryana Uttam Beej Portal Registration 2021 for Seeds

Haryana CM Manohar Lal Khattar has started Uttam Beej Portal Registration for farmers, govt. as well as private agencies. The Haryana Uttam Beej Portal is now functional and can be accessed through the link – https://uttambeej.haryana.gov.in/.

The homepage of Haryana Uttam Beej Portal will appear as shown below:-

Uttambeej Haryana Gov In Portal Homepage
Uttambeej Haryana Gov In Portal Homepage

uttambeejharyana.gov.in पोर्टल पर किसान अनुभाग

नोट: बीज उत्पादन कार्यक्रम में पंजीकरण के लिए, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है

हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल पंजीकरण की जानकारी

हरियाणा सरकार ने किसान हित में बड़ा फैसला लेते हुए बरसों से चला आ रहा बीजों का फर्जीवाड़ा बंद कर दिया है। बीजों के बाजार में केवल प्राइवेट प्लेयर्स की मनमानी बंद कर दी गई, बल्कि सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह की बीज एजेंसियों को सरकारी पोर्टल से जोड़ दिया गया है। इसका फायदा यह होगा कि बाजार से घटिया बीज लाकर किसानों को बेच देने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी। किसानों को अब उत्तम क्वालिटी के बीज मिलेंगे, जिससे उनके उत्पादन और आय देनों में बढ़ोतरी होगी। सरकारी एजेंसियों के साथ अव प्राइवेट वीज एजेंसियों को भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन।

Launch of Haryana Seed Portal

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार (30 अक्टूबर 2021) को उत्तम बीज पोर्टल की शुरुआत की। इस बीज पोर्टल को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल और परिवार पहचान पत्र आइडी के साथ जोड़ दिया गया है। मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर उन सभी किसानों को ब्योरा होता है, जिनके पास जमीन है अथवा जिन्होंने अपनी जमीन ठेके पर दे रखी है तथा उन्हें अपनी फसल बेचनी है।

Haryana Uttam Beej Portal Launch
Haryana Uttam Beej Portal Launch

प्रदेश में हर साल 30 से 35 लाख क्विंटल बीज की जरूरत होती है। इसमें से पांच से सात लाख क्विंटल बीज सरकारी एजेंसियां तैयार कर प्रमाणित कराती हैं। बाकी बीज प्राइवेट कंपनियों द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि इन प्राइवेट एजेंसियों द्वारा किसानों को दिया जाने वाला बीज उत्तम क्वालिटी का है। कई बार ऐसी भी शिकायतें आई कि बीज अच्छा नहीं होने की वजह से फसलों के खेत के खेत खराब हो गए और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। प्राइवेट प्लेयर्स मार्केट से घटिया और सस्ता बीज खरीद लेते हैं तथा उसे प्रमाणित बताकर किसानों को बेचते रहे हैं, लेकिन उत्तम बीज पोर्टल की शुरुआत के बाद वह फर्जीवाड़ा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने बीजों के इस फर्जीवाड़े पर अंकुश के लिए रूपरेखा तैयार की तो मुख्यमंत्री ने उनकी पीठ थपथपाई। कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव के अनुसार उदाहरण के लिए यदि किसान अपनी 10 एकड़ फसल को बिक्री के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराएगा तो उसमें से आधी फसल वह मार्केट पर बेच देगा और आधी फसल बीज के लिए सर्वोत्तम मानकर उसे काम में लाया जाएगा।

For more details, visit the official website at https://uttambeej.haryana.gov.in/



from सरकारी योजना
via

0 टिप्पणियाँ