The state govt. of Madhya Pradesh has now relaunched MP Mukhyamantri Jan Kalyan (Sambal) Yojana 2021. Under this umbrella CM Jankalyan Yojana, the state govt. includes various schemes namely Funeral assistance scheme, Shiksha Protsahan Yojna, Saral Bijli Bill Yojana, Grant for Equipment, Bakaya Bijli Bill Mafi Yojna among others. In this article, we will tell you about the complete list of schemes as well as eligible beneficiaries count under Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana or Sambal Yojana in Madhya Pradesh.
संबल योजना के तहत 1 अप्रैल 2020 के पश्चात अब तक 1 लाख 53 हजार 935 प्रकरणों में 1306 करोड़ 86 लाख रु की राशि वितरित की गई है। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Chouhan ने 29 October 2021 को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता योजना के तहत 7700 हितग्राहियों को 170 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की।
MP Jankalyan (Sambal) Yojana is not only a scheme, it is the future of poor children, support of poor, believe of old people and empowerment of women across the entire MP state. The main objective of MP Sambal Yojana is to provide assistance, justice and services to the poor strata of the society.
MP Mukhyamantri Jan Kalyan (Sambal) Yojana Schemes List 2021
CM made a tweet on 29 Oct 2021 that “ये अत्यंत मानवीय योजना है। एक्सीडेंट में अगर निधन हो जाए तो हम चार लाख रुपए सहायता राशि देंगे। जिंदगी आसान रहे और परिवार के रोजगार की गाड़ी चलती रहे इसलिए संबल में चार लाख की राशि देने का हमने फैसला किया है। इस राशि से निश्चित तौर पर अपने परिवार को ठीक ढंग से चलाने में आपको मदद मिलेगी। जो चले गए उन्हें हम वापस नहीं ला सकते, उनके चले जाने के बाद जो बेसहारा हो गए उनको हम सहारा जरूर दे सकते हैं।” In this article, we will tell you about the complete list of schemes coming under the umbrella Mukhyamantri Jan Kalyan (Sambal) Yojana. Along with the scheme names, we will even tell you about how many active beneficiaries are availing the benefits of these MP government schemes.
मुख्यमंत्री जन कल्याण (सम्बल) योजना के अंतर्गत स्कीम्स के नाम की सूची
असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिक अपनी सामाजिक सुरक्षा एवं उत्थान के लिए लिए आवाज नहीं उठा पाते थे| मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुये असंगठित क्षेत्र मे नियोजित श्रमिकों के कल्याण और उनके उत्थान की अनूठी योजना बनाई है| इस योजना का लाभ देने के लिए श्रमिकों का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन किया गया है| असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिकों से आग्रह है कि वे अपनी ग्राम पंचायत/ज़ोन में संपर्क कर अपना पंजीयन करवा ले| पंजीकृत असंगठित मजदूर जनकल्याण योजना के अंतर्गत बहुत सारी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं| मुख्यमंत्री जन कल्याण (सम्बल) योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के नाम इस प्रकार हैं:-
- अंत्येष्टि सहायता योजना
- अनुग्रह सहायता योजना
- निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना
- सरल बिजली बिल योजना
- रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना
- उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना
- शिक्षा प्रोत्साहन योजना
- बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना
मुख्यमंत्री जनकल्याण (सम्बल) योजना के अंतर्गत लाभार्थी
- अंत्येष्टि सहायता योजना लाभार्थी – 1,92,230
- अनुग्रह सहायता (सामान्य मृत्यु) योजना लाभार्थी – 1,31,808
- अनुग्रह सहायता (दुर्घटना मृत्यु) योजना लाभार्थी – 15,063
- अनुग्रह सहायता (आंशिक स्थाई अपंगता) योजना लाभार्थी – 266
- अनुग्रह सहायता (स्थाई अपंगता) योजना लाभार्थी – 104
- प्रसव पूर्व जांच (ANC) प्रोत्साहन राशी योजना लाभार्थी – 80,738
- प्रसव उपरांत सहायता राशी योजना लाभार्थी – 1,01,767
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभान्वित संबल परिवार – 1,08,99,440
- मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा (पीडीएस) योजना के अंतर्गत लाभान्वित संबल परिवार – 74,93,845
- स्कूल शिक्षा प्रोत्साहन योजना लाभार्थी – 89,37,126
- सरल बिजली बिल योजना लाभार्थी – 59,75,196
- समाधान बिजली बिल योजना के हितग्राही – 34,74,187
- ई-भुगतान आदेश – 1,05,130
- महाविधालय शिक्षा प्रोत्साहन योजना लाभार्थी
- अंतेष्टि सहायता- ई-भुगतान आदेश बनाने, डिजिटल साइन हेतु लंबित स्वीकृत प्रकरण – 18,195
- अनुग्रह सहायता- स्वीकृति, ई-भुगतान आदेश बनाने, डिजिटल साइन हेतु लंबित प्रकरण – 14,312
- हुनर/कौशल डेशबोर्ड (हुनर/कौशल के अनुसार श्रमिकों की संख्या)
MP Mukhyamantri Jankalyan (Sambal) Yojana Portal
All the poor people who wants to get assistance for any of the schemes mentioned above needs to access Sambal Yojana portal. The direct link to access Mukhyamantri Jankalyan (Sambal) Yojana portal is now functional at http://sambal.mp.gov.in/. There is an alternate link to access Mukhyamantri Jan Kalyan (Sambal) Yojana portal – http://shramiksewa.mp.gov.in/.
Both these URLs would direct to the same homepage of the MP Sambal Yojana as shown below:-
All the poor people can now avail benefits of various state government schemes by making their registration and login at the official portal.
from सरकारी योजना
via
0 टिप्पणियाँ