CG Saur Sujala Yojana 2021 Application Form PDF Download Online – Apply for Solar Pump Scheme in Chhattisgarh

CG Saur Sujala Yojana 2021 is a new scheme launched by Prime Minister Narendra Modi in Chhattisgarh for farmers. Under the Saur Sujala Yojana, the state government would provide solar powered irrigation pumps to farmers in Chhatisgarh.

Objective of Saur Sujala Yojana (सौर सुजला योजना का उद्देश्य)

सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) का मुख्य उद्देश्य रियायती दरों (subsidized rates) पर उन्हें सौर सिंचाई पंप (Solar Irrigation Pumps) प्रदान करके किसानों को सशक्त बनाना है | इस योजना से न केवल किसान अपनी भूमि पर खेती करने के लिए अधिक सक्षम होंगे बल्कि इस योजना के तहत ग्रामीण छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास को मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी |सौर सुजला योजना के तहत सरकार क्रमश: 3HP और 5HP क्षमता वाले सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों (Solar Irrigation Pumps) को किसानों को वितरित करेगी | पंप 31 मार्च 2019 तक किसानों को रियायती दरों (subsidized rates) पर उपलब्ध कराये जायेंगे |सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत अगले दो साल में छत्तीसगढ़ में लगभग 51000 किसान लाभान्वित होंगे | इस योजना को उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा जहां बिजली अभी तक नहीं पहुँची है |

सौर सुजला योजना का कार्यान्वयन (Implementation of Saur Sujala Yojana)

इस को योजना छत्तीसगढ़ सरकार के ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के अधीन क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी) / CREDA (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) द्वारा लागू किया जाएगा | इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष यानि 2016-17 के भीतर लगभग 11000 सौर पंप (Solar Irrigation Pumps) राज्य के कई क्षेत्रों में किसानों को वितरित किया जाएगा | सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत लाभार्थियों का चयन राज्य सरकार के कृषि विभाग (Department of Agriculture ) द्वारा किया जाएगा | किसान जो पहले से ही बोरवेल (Borewell) या पंप योजना (Pump Scheme ) के तहत लाभान्वित है वो भी इस योजना के लिए पात्र होंगे |

सौर सुजला योजना के तहत वितरित सोलर पम्पों के प्रकार (Types of Solar Pump to Be Distributed in Saur Sujala Yojana)

मोदी सरकार ने सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत लाभार्थियों को 2 तरह के सोलर पंप वितरित किये जायेंगे | इन सोलर पम्पों की क्षमता और विन्यास (Capacity and Configuration) अलग -2 होगा | इनमे से पहला सोलर पंप 3HP का है | यह छोटे पैमाने के किसानों के लिए उनकी सिंचाई गतिविधियों के प्रदर्शन के लिए फायदेमंद हो सकता है | दूसरा सोलर पंप 5HP का है जिसकी क्षमता अधिक है और यह ज्यादा पानी को पंप (pump) कर सकता है | यह माध्यम से उच्च पैमाने के किसानों के लिए उनकी सिंचाई गतिविधियों के प्रदर्शन के लिए फायदेमंद हो सकता है | ये दोनों ही सोलर पंप (Solar Pump)अत्यधिक कुशल हैं और CREDA (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) द्वारा इन पम्पों के installation और maintenance में Technical Support दिया जाता है |

सौर सुजला योजना के तहत सोलर पम्पों की रियायती दरें (Discount Rate for Solar Pumps)

वर्तमान में 5HP सोलर पंप (Solar Pump) की बाजार में कीमत 4.5 लाख है | सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत ये सोलर पंप (Solar Pump) किसानों को रियायती दरों (subsidized rates) पर उपलब्ध कराये जायेंगे | 5HP सोलर पंप (Solar Pump) की रियायती कीमत लगभग 10,000- 20,000 होगी जो इस समय निश्चित नही है | वहीँ काम क्षमता वाले 3HP सोलर पंप (Solar Pump) की बाजार में कीमत 3.5 लाख है | ये सोलर पंप (Solar Pump) योजना के तहत योग्य किसानों को 7,000- 18,000 की रियायती कीमत पर प्रदान किये जायेंगे | इसलिए यह पम्पों पर एक भारी छूट है अन्यथा गरीब किसानों के लिए unaffordable होता |

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Application Form PDF Download Online

Here is the direct link to enable people to download CG Saur Sujala Yojana Application Form in PDF format through the online mode – http://www.creda.in/credaapp/download_link/form.pdf

The CG Saur Sujala Yojana online application form will appear as shown below:-

Saur Sujala Yojana Online Application Form
Saur Sujala Yojana Online Application Form

Applicants can download this CG Saur Sujala Yojana online application form, take a printout and fill it completely. Finally, applicants can submit it to the concerned authorities for final approval.

सौर सुजला योजना के तहत कैसे पंजीकृत हो (How to Make Saur Sujala Yojana Registration)

इस योजना के लाभार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का कृषि विभाग (Agriculture Department) मुख्य पंजीयन प्राधिकरण (Registering Authority) है | किसान आवेदन करने के लिए मुक्त है पर रियायती दरों में सोलर पंप बांटने के लिए योग्य पात्रों को चयन कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा किया जायेगा | इस योजना के लिए आवेदन पत्र ब्लॉक कार्यालयों और कृषि कार्यालयों में उपलब्ध है | आवेदन को ठीक से भर कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ केवल कृषि कार्यालयों में प्रस्तुत करना होगा | इस योजना के लिए आवेदन शुल्क भी है | आवेदन प्राप्त होने के बाद CREDA (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) द्वारा जांच की जाती है की आवेदक इस योजना के लिए योग्य पात्र है या नही |

सौर सुजला योजना में शामिल होने के लिए लाभार्थी की आवश्यक जानकारी (Information of Applicant to Apply for Saur Sujala Yojna)

इस योजना के लिए कृषि विभाग (Agriculture Department) आवेदक से आवश्यक जानकारी एकत्रित करने के लिए जिम्मेदार है | लाभार्थी का नाम व पता उचित दस्तावेज जैसे पहचान के सबूत (Identity Proof) और पते के सबूत (Address Proof) के साथ एकत्रित करना | इस योजना में शामिल होने के लिए आधार नंबर (Adhar Number) अनिवार्य है | इन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद लाभार्थी के बैंक खाते (Bank Accounts) की जानकारी आवश्यक होती है | आवेदक को अपनी किसी एक बचत बैंक खाते (Saving Bank Accounts) की जानकारी प्रदान करनी होगी | आवेदक को अपना Mobile Number भी अनिवार्य रूप से प्रदान करना होगा | लाभार्थियों को SMS के माध्यम से परियोजना के बारे में update करते रहा जायेगा |

Guidelines of Saur Sujala Yojana

The detailed guidelines of Saur Sujala Yoajna implementation can be found on the official website at link – http://www.creda.in/



from सरकारी योजना
via

0 टिप्पणियाँ