उत्तर प्रदेश ई-उपार्जन धान खरीद (खरीफ फसल) किसान ऑनलाइन पंजीकरण 2021 | UP Kisan E Uparjan Online Registration for Dhan Kharid

UP Kisan E Uparjan Dhan Kharid Registration Online: उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन फसल 2021 धान की खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये हैं। जो भी लोग अपनी फसल को राज्य सरकार को बेचना चाहते हैं वो किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और अपनी खरीफ की फसल (धान) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी एजेंसियों को बेच सकते हैं। मंडियों में अपनी उपज को ले जाने से पहले सभी इच्छुक किसानों को यूपी ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर टोकन प्राप्त करना होगा जिससे की जब उसकी बारी आए तभी वह मंडी में जाये।

देश में कोरोना वायरस को देखते हुए धान खरीद के विशेष इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में धान की खरीद 1 सितम्बर से की जाएगी। राज्य सरकार ने सभी किसान भाइयों से अपील करी है की ई-उपार्जन पोर्टल पर धान खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा ले और अपना टोकन प्राप्त कर लें और सभी से यह भी अनुरोध किया की केवल उसी दिन मंडी आए जिस दिन का उनके पास टोकन है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2021 के लिए प्रदेशभर में धान की खरीद के लिए 5500 खरीद केंद्र बनाए हैं। विपणन वर्ष 2021-22 में धान की खरीद 1940 / 1960 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन (MSP) मूल्य पर रखी है।

उत्तर प्रदेश ई-उपार्जन किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

UP में ई-उपार्जन खरीफ फसल के तहत धान खरीद 2021 के लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया निम्न्लिखित है:

STEP 1: इच्छुक किसानों को सबसे पहले Food and Civil Supplies Department UP e- Procurement System के आधिकारिक पोर्टल https://eproc.up.gov.in/Uparjan/Home_Reg.aspx पर जाना होगा।

STEP 2: होम पेज पर “धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण” पर करना है।

UP E-Uparjan 2021-22 Kharif
UP E-Uparjan 2021-22 Kharif

STEP 3: क्लिक करने के बाद 6 स्टेप खुल जाएंगे जिन्हे आपको एक के बाद एक भरना है।

STEP 4: डाइरैक्ट लिंक : https://eproc.up.gov.in/Paddy2122/Uparjan/farmerreg_home.aspx

STEP 5: ऊपर दिये डाइरैक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधा किसान ऑनलाइन पंजीकरण के सेक्शन में पहुंच जाओगे जहां पर “आगे बढ़े” के बटन पर क्लिक करना है।

Uttar Pradesh Kharif e-procurement Online Registration 2021-22
Uttar Pradesh Kharif e-procurement Online Registration 2021-22

STEP 6: जिसके बाद खरीफ फसल (धान खरीद) के लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र / फॉर्म खुल जाएगा (स्टेप 1. नवीन पंजीकरण) जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।

UP Dhan Kharid Registration 2021-22
UP Dhan Kharid Registration 2021-22

STEP 7: इस वर्ष कृषक पंजीकरण में आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 (OTP) प्रेषित किया जायेगा। कृपया अपने आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर को अवश्य जाँच लें क्योंकि किसान पंजीकरण करते समय मात्र 03 बार ही ओ0टी0पी0 24 घण्टे में आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हो सकेगा। आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर जांचने हेतु यहाँ क्लिक करें – resident.uidai.gov.in/verify

STEP 8: आधार से लिंक बैंक खाता जांचने हेतु यहाँ क्लिक करें – resident.uidai.gov.in/bank-mapper

STEP 9: किसान बन्धु से अनुरोध है कि आधार में फीड मोबाइल नंबर अपडेट कराने/फीड कराने हेतु अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट/अपडेट सेंटर जाकर अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट अवश्य करायें। किसान पंजीकरण का शत प्रतिशत सत्यापन उपजिलाधिकारी / ए0डी0एम0 लॉगिन से किया जायेगा। किसान पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है।

Note

  1. किसान बन्धु आधार कार्ड में अंकित अपना नाम, जेंडर एवं आधार संख्या की ठीक प्रकार से प्रविष्टि करें जिससे की आपको धान क्रय हेतु पंजीकरण करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
  2. धान विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड एवं आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं खतौनी के छायाप्रति साथ लाये।
  3. धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में किया जायेगा, इसलिए किसान भाई जिस बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करना चाहते हैं उसे आधार से लिंक करा लें।

किसान पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी

स्टेप 1. नवीन पंजीकरण, स्टेप 2. पंजीकरण संशोधन, स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट, स्टेप 4. पंजीकरण लॉक, स्टेप 5. पंजीकरण फाइनल प्रिंट, स्टेप 6. भुगतान हेतु बैंक स्थिति:-

  • किसान पंजीकरण हेतु आवेदन करने के लिये उपरोक्त स्टेप 1. से स्टेप 5. तक पालन करना अनिवार्य है।
  • कृपया ऑनलाईन किसान पंजीकरण करने से पूर्व “स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप” डाउनलोड करके प्रिंट कर लें एवं प्रिंट किये गये प्रारूप की जाँच करके आवश्यक सूचनायें भर लें।
  • ऑनलाईन टोकन प्राप्त करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी स्टेप 6 में दी गयी है।
  • किसान पंजीकरण में फसल (धान) हेतु उपयोग की जाने वाली सभी भूमियों का विवरण देना अनिवार्य है। इसके साथ गन्ना एवं अन्य फसल के रकबे को भी दर्ज करना होगा।
  • भूमि विवरण के साथ खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं फसल (धान/गन्ना/अन्य) का रकबा (हेक्टेयर में) भरना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड व राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज करें।
  • नये किसान हेतु इसी पेज पर “नये किसान पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें” पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन दर्ज कर लें।
  • पंजीकरण प्रपत्र के बिन्दु 02 में दी गयी सूची से अपने उस निकट सम्बन्धी (माता/पिता, पति/पत्नी. पुत्र/पुत्री, दमाद/पुत्रवधु, सगा भाई/सगी बहन) का विवरण दें, जो आपकी अनुपस्थिति में आधार प्रमाणीकरण कर क्रय केन्द्र पर धान विक्रय कर सकें। बिन्दु 02 अनिवार्य है।
  • ऑनलाईन आवेदन दर्ज होने पर “पंजीकरण संख्या“ नोट कर लें एवं “स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट“ से ड्राफ्ट आवेदन पत्र प्रिंट कर लें।
  • पंजीकरण ड्राफ्ट में दर्ज सभी बिन्दुओं का पुनः निरीक्षण कर लें। पंजीकरण संख्या / आधार संख्या देकर पंजीकरण ड्राफ्ट पुनः प्रिंट किया जा सकता है।
  • आवेदन में दर्ज सभी बिन्दुओं का निरीक्षण करने के पश्चात् यदि किसी संशोधन की आवश्यकता है तो “स्टेप 2. पंजीकरण संशोधन“ से पंजीकरण संख्या / आधार संख्या देकर आवेदन में संशोधन किया जा सकता है।
  • यदि आवेदन का निरीक्षण करने के बाद कोई त्रुटि नहीं पाई जाती है तो “स्टेप 4. पंजीकरण लॉक“ के विकल्प से पंजीकरण संख्या / आधार संख्या डालकर आवेदन लॉक कर दें। आवेदन लॉक करने के लिये भी आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 प्राप्त होगा।
  • आवेदन लॉक हो जाने के पश्चात् उसमें कोई संशोधन किसी भी स्तर से सम्भव नहीं होगा।
  • आवेदन लॉक हो जाने के पश्चात् “स्टेप 5. पंजीकरण फाइनल प्रिंट“ के विकल्प से आवेदन का फाइनल प्रिंट ले कर सुरक्षित रख लें।
  • जब तक आवेदन लॉक नहीं किया जाता है, किसान पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • इस वर्ष आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 OTP आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसके लिये किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नम्बर ही अंकित करायें ताकि एस0एम0एस0 द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 OTP को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किया जा सकें।
  • आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर जाँचने हेतु लिंक इस प्रकार है https://ift.tt/2LwJaXC
  • कृपया अपने आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर को अवश्य जाँच लें क्योंकि किसान पंजीकरण करते समय मात्र 03 बार ही ओ0टी0पी0 24 घण्टे में आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हो सकेगा।
  • किसान पंजीकरण का शत प्रतिशत सत्यापन उपजिलाधिकारी / ए0डी0एम0 लॉगिन से किया जायेगा।
  • किसान अपने खतौनी में दर्ज नाम का पंजीकरण में सही-सही दर्ज कराये, खतौनी में उल्लेखित (बाये तरफ) समस्त नामों में अपना नाम चुने जाने के विकल्प उन्हें ऑनलाईन ड्राप डाउन मे उपलब्ध रहेगा। नाम से भिन्नता की स्थिति में उपजिलाधिकारी द्वारा ऑनलाईन सत्यापन किया जायेगा।
  • किसान अपना आधार संख्या, आधार कार्ड में अंकित अपना नाम, लिंग, तथा आधार से लिंक्ड मोबाइल नम्बर सही-सही अंकित करें। कृषक बन्धुओं को विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी यथा क्रय, भुगतान आदि आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर ही प्राप्त होगा।
  • किसान अपना बैंक खाता सी0बी0एस0 युक्त बैंक शाखा में खाता खुलवाये तथा बैंक खाते को आधार से लिंक करवायें। धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में ही किया जायेगा ।
  • किसान बन्धु कृपया अपना खाता जाँचकर यह सुनिश्चित कर लें कि जितनी मात्रा का विक्रय किया जाना है उसके सापेक्ष धनराशि किसान के खाते में ऑनलाईन व्यवस्था द्वारा अन्तरित की जा सकती हो। उदाहरण स्वरूप पी0पी0एफ0 खाता, जनधन खाता आदि बैंक खातों में एक निश्चित धनराशि से ज्यादा का अन्तरण नहीं किया जा सकता है। जब तक भुगतान प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक अपना बैंक खाता बन्द न करें।
  • कृषक द्वारा बैंक खाता अपने आधार से लिंक न करने की दशा में भुगतान नहीं किया जा सकेगा अत: कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि तत्परता से अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराएँ।
  • धान विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड एवं आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं खतौनी के छायाप्रति साथ लाये।
  • धान विक्रय के उपरान्त केन्द्र प्रभारी से पावती पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।

UP धान खरीद (खरीफ फसल) किसान पंजीकरण प्रारूप

कोई भी किसान ई-उपार्जन पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले आवेदन पत्र का प्रारूप भी देख सकता है जिससे उसको अपनी खरीफ फसल को बेचने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने में आसानी होगी: https://eproc.up.gov.in/Paddy2122/Uparjan/FarmerRegistration2122.pdf

UP Dhan Procurement Registration Form PDF
UP Dhan Procurement Registration Form PDF

UP किसान पंजीकरण संसोधन / ड्राफ्ट

अगर किसी भी आवेदक द्वारा धान खरीद के लिए पंजीकरण फॉर्म भरते समय किसी भी तरह की गलत जानकारी भर गई है तो वे स्टेप 2. पंजीकरण संशोधन पर जा सकते हैं:

UP Kharif Paddy 2021-22 Kisan Panjikaran Sanshodhan Prapatra
UP Kharif Paddy 2021-22 Kisan Panjikaran Sanshodhan Prapatra

ई-उपार्जन किसान पंजीकरण फॉर्म प्रिंट

अपने किसान ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को का ड्राफ्ट बनाने के लिए आवेदन स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट पर जा सकते हैं और आगे के लिए अपना रजिस्ट्रेशन सुरक्षित करके रख सकते हैं:-

UP Kharif Paddy 2021-22 Kisan Panjikaran Print Prapatra
UP Kharif Paddy 2021-22 Kisan Panjikaran Print Prapatra

स्टेप 4. पंजीकरण लॉक

अगले स्टेप में किसान अपने द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र को प्रिंट कर सकता है जिससे वह प्रिंट एक तरीके से किसान के लिए रेफरेंस की तरह काम करेगा। इसके लिए आवेदक को स्टेप 5. पंजीकरण फाइनल प्रिंट के सेक्शन में जाना होगा यहाँ पर मोबाइल नंबर डाल कर आगे बढ़े के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद पूर्ण रूप से भरा हुआ प्रपत्र खुल जाएगा जिसको आप प्रिंट या सेव कर सकते हैं।

ई-उपार्जन धान खरीद भुगतान हेतु बैंक स्तिथि

खरीफ फसल (धान खरीद) हेतु ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद किसान भाई अपनी फसल की स्टेप 6: भुगतान हेतु बैंक स्तिथि चेक कर सकते है जिसके पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

Payment Status Kharif Dhan Kharid 2021-22
Payment Status Kharif Dhan Kharid 2021-22

किसान पंजीकरण यूजर गाइड

किसान पंजीकरण यूजर गाइड लिंक – https://eproc.up.gov.in/Paddy2122/Uparjan/FarmerRegistration_UserMannual_2021-22.pdf



from सरकारी योजना
via

0 टिप्पणियाँ