पेट्रोल पम्प डीलरशिप आवेदन 2021 – HP, भारत पेट्रोलियम और इंडियन आयल के पेट्रोल पम्पों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

2021 में पेट्रोल पंप डीलरशिप (Retail Outlet) के लिए ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लोकेशन, विज्ञापन, ब्रोचर, एप्लीकेशन फॉर्म आदि, ये सभी जानकारी आपको मिलेगी इस उल्लेख में। हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन आयल जैसी बड़ी कंपनियां देश भर में लगभग 65000 पेट्रोल पंप डीलरशिप (Retail Outlets) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही हैं।

UPDATE: All the Applications for the New Petrol Pump Dealerships at petrolpumpdealerchayan.in are Close at Present

जारी नोटिफिकेशन में हिंदुस्तान पेट्रोलियम दिल्ली में कई जगह पेट्रोल पंप लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है जबकि भारत पेट्रोलियम दिल्ली और हरियाणा के अनेक जिलों में नियमित और ग्रामीण पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है। पेट्रोल पंप के आवेदन के लिए आखिरी तारीख के बाद पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिए जायेंगे।

पेट्रोल पंप डीलरशिप आवेदन पत्र 2021

भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन आयल (IOCL) के पेट्रोल पंप लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट petrolpumpdealerchayan.in के माध्यम से किये जा सकते हैं। पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

पेट्रोल पंप डीलर रजिस्ट्रेशन 2021

चरण 1: सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के लिए पेट्रोल पंप डीलर चयन की ऑफिसियल वेबसाइट petrolpumpdealerchayan.in पर जाएँ।

Petrolpumpdealerchayan Official Website Registration Login
Petrolpumpdealerchayan Official Website Registration Login

चरण 2: होमपेज पर आपको “Register Now” लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म में सभी जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।

Petrol Pump Dealer Chayan Online Registration Form
Petrol Pump Dealer Chayan Online Registration Form

चरण 3: रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, और पैन नंबर भरना होगा और “Generate OTP” पर क्लिक काना होगा।

चरण 4: इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे भरकर आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

चरण 5: पेट्रोल पंप डीलर आवेदनकर्ता लॉगिन – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा जिसके लिए “Applicant Login” लिंक पर क्लिक करें।

Petrol Pump Dealer Chayan Login
Petrol Pump Dealer Chayan Login

चरण 6: लॉगिन करने के पश्चात विज्ञापन चुनें और फिर पेट्रोल पंप के लिए जगह का चुनाव करें।

चरण 7: इसके बाद पेट्रोल पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

Petrol Pump Dealership Online Application Form
Petrol Pump Dealership Online Application Form

Full Apply Online Process for Petrol Pump Dealership Registration / Login / Filling Application can be checked using the link – https://www.petrolpumpdealerchayan.in/assets/pdfs/User%20manual%20for%20applicant%20-%20petrolpump_chayan_fina.pdf

लॉगिन करने के बाद आपको पेट्रोल पंप लगवाने के लिए क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए, किन जगहों पर आप पैट्रॉल पंप लगवा सकते हैं और अन्य जानकारी मिलेगी।

ALSO SEE: Bharat Petroleum Dealerships

पेट्रोल पंप डीलर Brochure 2021

पेट्रोल पंप डीलर एप्लीकेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी जानकारी ब्रोचर में देखी जा सकती है जिसे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है – https://www.petrolpumpdealerchayan.in/assets/pdfs/Brochure_for_filling_application.pdf

पेट्रोल पंप डीलर चयन के बारे में अधिक जानकारी और एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन करने के लिए पेट्रोल पंप डीलर चयन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

For any Complaints/Queries Write to us on support[at]petrolpumpdealerchayan[dot]in



from सरकारी योजना
via

0 टिप्पणियाँ