Madhya Pradesh Chief Minister Farmer Crop Acquisition Assistance Scheme 2021: Madhya Pradesh government has launched a new MP Mukhyamantri Krishak Fasal Uparjan Sahayata Yojana 2021 for farmers. Agriculture Minister of MP, Kamal Patel mentioned that to provide appropriate prices to farmers, govt. has launched मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना. In this article, we will tell you about the complete details of the CM Farmer Crop Acquisition Assistance Scheme.
What is MP Mukhyamantri Krishak Fasal Uparjan Sahayata Yojana 2021
For Mukhyamantri Krishak Fasal Uparjan Sahayata Yojana, govt. has allocated Rs. 2,000 crore in the MP state budget 2021-22. In this scheme, the state govt. will provide financial assistance to state procurement agencies such as Civil Supplies Corporation and Markfed. The MP CM Farmer Crop Acquisition Assistance Scheme would ensure that farmers get suitable prices for their crops.
Mukhyamantri Krishak Fasal Uparjan Sahayata Yojana in MP Budget
The following initiatives for welfare of farmers along with Mukhyamantri Krishak Fasal Uparjan Sahayata Yojana have been proposed by the Madhya Pradesh government in the MP State Budget 2021-22:-
- Provision of Rs. 4592 crore for Atal Krishi Jyoti Yojana under Dept. of Farmers Welfare and Agriculture Development.
- Rs. 3200 crore has been allocated for Chief Minister Kisan Kalyan Yojana (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojna).
- Provision of Rs. 2220 crore under Prime Minister Crop Insurance Scheme (PM Fasal Bima Yojana).
- Provision of Rs. 2000 crore under Chief Minister Farmer Crop Acquisition Assistance Scheme (Mukhyamantri Krishak Fasal Uparjan Sahayata Yojana).
- Rs. 1096 crore for reimbursement to MPEB for free power supply to agricultural pumps / threshers 5 HP and one light connection.
- Rs. 370 crore for National Food Security Mission.
- Provision of Rs. 221 crore for National Agricultural Development Scheme.
- Provision of Rs. 119 crore for National Agricultural Extension Project.
- Provision of Rs. 1000 crore for interest grant on short term loans to farmers through cooperative banks under Cooperative Department.
म.प्र मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना जानकारी इन हिंदी
MP के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री का कहना है कि प्रदेश में वर्ष 2021-22 के कृषि बजट (Budget 2021-22) में पहली बार किसानों (Farmers) की फसल का उचित दाम दिलाने के लिये मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना प्रारंभ की गई। इस योजना के लिये 2 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस योजना में राज्य की उपार्जन संस्थाओं जैसे नागरिक आपूर्ति निगम तथा मार्कफेड को आवश्यकता अनुसार वित्तीय सहायता दी जायेगी।
म.प्र विधानसभा (MP Assembly) में किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा है कि सरकार ने कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर सहकारी बैंकों (Bank) के माध्यम से फसल ऋण प्रदान करने की योजना को पुनः प्रारंभ किया है। वर्ष 2021 22 में कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने के लिये एक हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधानित किया है।
कमल पटेल ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिये सरकार दृढ़ संकल्पित है। किसानों को लाभान्वित करने में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव या पक्षपात नहीं किया जायेगा। सरकार ने किसानों को लाभान्वित करने के लिये मुख्यमंत्री फसल उपार्जन योजना को शुरू किया है। साथ ही शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान करने के लिये बजट में एक हजार करोड़ का प्रावधान किया है।
मध्य प्रदेश कृषि बजट में किसान कल्याण तथा कृषि विकास
कमल पटेल ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिये किये गये बजट प्रावधान में पिछले वर्ष से 4561.39 करोड़ रुपये की वृद्धि की है। सरकार ने कृषि बजट में किसान कल्याण तथा कृषि विकास के लिये कुल 15,191,05,00,000 का बजट पारित किया गया है, जिसके अंतर्गत किसान कल्याण तथा कृषि विकास के लिये राशि 14,940,78,64,000 रुपये और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा (Education) के लिये राशि 164,42,21,000 रुपये प्रावधानित है।
वन ग्राम के किसानों को बीमा योजना का लाभ
मंत्री पटेल ने बताया कि सरकार MP के सभी किसानों को मिलने वाले लाभों से लाभान्वित करेगी। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि अब तक वन ग्राम के किसानों को बीमा योजना का लाभ नहीं मिलता था। सरकार द्वारा वन ग्रामों के किसानों को भी बीमा योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित कराया जा रहा है। सरकार ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Crop Insurance Scheme) का लाभ दिलाने के लिये शासकीय अवकाश (Government Holiday) के दिनों में भी राष्ट्रीयकृत बैंकों (Nationalized Banks) को खुलवाया।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसान बीमा योजना से लाभान्वित हों, इसके लिये केन्द्रीय स्तर पर प्रयास कर पोर्टल को खुलवाया गया और किसानों का बीमा करवाया गया 43 लाख किसानों के खाते में 8 हजार 891 करोड़ रुपये की बीमा राशि अंतरित की गई।
उन्होंने कहा कि किसानों को मण्डियों में डबल राशि का भुगतान करना पड़ता था। हमनें विधायकों (MLA) और किसानों के अनुरोध पर निर्णय लिया कि यदि मण्डियों में तुलावटियों का हाथ नहीं लगा है, तो तुलावटियों को भुगतान नहीं किया जायेगा। इससे 200 करोड़ रुपये का लाभ किसानों को हुआ। सरकार (MP Government) ने कोरोना संकट के बाद भी एक करोड़ 29 लो मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया और किसानों के खाते में 25 हजार करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। किसान हितेषी सरकार ने सोयाबीन की फसलें खराब होने पर किसानों को RB 6 (4) के अंतर्गत 4500 करोड़ रुपये की राहत राशि प्रदान की।
For more details on MP Mukhyamantri Krishak Fasal Uparjan Sahayata Yojana, visit the link – https://www.mpinfo.org/MPinfoStatic/Hindi/budget/2021/Budget-Main-Points-2021-22-English.pdf
from सरकारी योजना
via
0 टिप्पणियाँ