National Apprenticeship Training Scheme Portal Registration 2021 / NATS Login | राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना आवेदन पत्र

National Apprenticeship Training Scheme Portal Online Registration Form 2021 / Login at mhrdnats.gov.in: राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (National Apprenticeship Training Scheme) केंद्र सरकार की एक कौशल ट्रेनिंग स्कीम है। इसके तहत सेंट्रल गवर्नमेंट छात्रों को सरकारी, निजी संस्थानों में कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है। भारत सरकार की इस राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (National Apprenticeship Training Scheme – NATS) के अंतर्गत आवेदकों को नौकरी करने के लिए जीतने भी गुर चाहिए उन सबके लिए ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे की वह प्रशिक्षण प्राप्त करके एक अच्छी नौकरी पा सके। अप्रेन्टिशशिप एक दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली है जिसमे उम्मीदवार उद्यौगिक निरीक्षण में ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण (On the job – OJT) के साथ-साथ कक्षा संबंधित निर्देशों का ज्ञान प्राप्त करता है।

National Apprenticeship Training Scheme Portal at mhrdnats.gov.in

नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम 2021 (Free Skill Development Training Scheme) के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप में 1 से 1.5 साल का कौशल प्रशिक्षण और योग्यता की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके साथ-साथ उम्मीदवार को वेतन भी दिया जाता है। इसके अलावा अगर उम्मीदवार कंपनी में अच्छा काम करता है तो उसे आर्गेनाइजेशन में स्थाई नौकरी भी मिल जाती है। भारत सरकार उम्मीदवारों को कुशल बनाने के लिए बहुत सारे प्रयास कर रही है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम, कौशल विकास योजना जैसी कई योजनाएं चला रखी हैं।

इस सरकारी योजना के तहत प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शिक्षार्थी या उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया जाता है। राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना NATS के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (National Apprenticeship Training Scheme Online Registration) भरने से पहले इच्छुक प्रशिक्षु मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं तभी वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना NATS ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र

National Apprenticeship Training Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन (NATS Apply Online Form) कैसे और कहां करना है और इसकी पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है, इसके लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

STEP 1: उम्मीदवारों को सबसे पहले भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आधिकारिक mhrdnats.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।

STEP 2: वेबसाइट के होमपेज पर ऊपर दिये गए टैब में “Enroll” के विकल्प पर क्लिक करना है, जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।

Portal Mhrdnats Gov National Apprenticeship Training Scheme
Portal Mhrdnats Gov National Apprenticeship Training Scheme

STEP 3: एनरोल बटन पर क्लिक करने के बाद राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना पात्रता जांचने (National Apprenticeship Training Scheme Eligibility Check) का पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

National Apprenticeship Training Scheme Eligibility Check
National Apprenticeship Training Scheme Eligibility Check

STEP 4: इसके बाद आपको एक एक करके सारी जानकारी सही सही भरनी होगी जिससे पता चलेगा की आप NATS के लिए पत्र है या नहीं और आगे बढ़ सकते है या नहीं. इसके बाद आपको “I’ve Above Data” पर क्लिक करना होगा:-

National Apprenticeship Training Scheme Apply Online
National Apprenticeship Training Scheme Apply Online

STEP 5: यहाँ पर आपसे अपना e-mail ID और mobile phone number सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा जो जरुरी होगा। फिर आप अपना नाम और पासवर्ड से एप्लीकेशन के अगले चरण पर जा सकते है जो है “Questionnaire and Guidelines“.

STEP 6: इनको ध्यान से पढ़कर नीचे दिए गए चेकबॉक्स को क्लिक करें ताकि National Apprenticeship Training Scheme Registration Form खुल जाए जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

National Apprenticeship Training Scheme Registration Form
National Apprenticeship Training Scheme Registration Form

STEP 7: उम्मीदवार को फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है और नीचे दिये गए “Save and Continue” बटन पर क्लिक कर देना है।

STEP 8: जिसके बाद नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जिसके बाद आप आसानी से NATS लॉगिन कर सकते है.

STEP 9: National Apprenticeship Training Scheme Login सीधा लिंक – https://mhrdnats.gov.in/boat/login/user_login.action

National Apprenticeship Training Scheme Login
National Apprenticeship Training Scheme Login

STEP 10: लॉगिन पेज पर यूजर ID के तौर पर आपको अपना “Enrollment Number” भरना होगा और साथ ही अपना पासवर्ड भरकर “Login” बटन पर क्लिक करना होग।

भारत में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना उम्मीदवारों के आवश्यक कौशल के साथ-साथ उन्हे तकनीकी रूप से भी सक्षम करने में सहायता करेगी। जिसमें प्रशिक्षुओं को उनके कार्य स्थान पर संगठन द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। ट्रेनर यह निर्णय लेंगे की प्रशिक्षु नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं या नहीं। ट्रेनिंग के दौरान दी जाने वाली वजीफा राशि में आधा भाग नियोक्ता का भी होगा। मतलब की भारत सरकार और नियोक्ता दोनों मिल कर छात्र को वजीफा राशि उपलब्ध कराएंगे।

प्रशिक्षु ट्रेनिंग के दौरान कौशल के साथ-साथ कार्य संस्कृति, नैतिकता और संगठनात्मक व्यवहार भी सीखता है जो की एक कंपनी में कार्य करने के साथ दिनचर्या में भी काम आते हैं। नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम में कोई भी जिसकी उम्र कम से कम 16 साल हो आवेदन कर सकता है। जो छात्र इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा कर चुके हैं वह भी योजना का लाभ ले सकते हैं।

Also Readराष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र / पंजीकरण

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) जरूरी दस्तावेज़

National Apprenticeship Training Scheme के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (NATS Online Application Form) करने से पहले आवेदक के पास मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा बताये गए जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए:

  • आवेदक के पास आधार कार्ड का होना जरूरी है।
  • एक वैध ईमेल आईडी भी होनी चाहिए।
  • पर्सनल मोबाइल नंबर
  • एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक में बचत खाता
  • योग्यता प्रमाण पत्र जहां तक पढ़ाई करी है

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) योग्यता / पात्रता

NATS ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे बताई गई जरूरी योग्यता देख सकते हैं:

  • उम्मीदवार की कम से कम आयु 16 वर्ष की होनी चाहिए
  • आवेदक डिप्लोमा, डिग्री होल्डर हो वह भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है
  • भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए इस मुफ्त कौशल प्रशिक्षण योजना (Free Skill Development Training Scheme) को चलाया था जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ ले सकें और अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके।अधिक जानकारी के लिए आप National Apprenticeship Training Scheme Guidelines देख सकते हैं या http://mhrdnats.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा “सशक्त युवा समर्थ भारत” कार्यक्रम की जानकारी के लिए इन +91-44-22542235 / 22542236 / 248,243 / 18004252239 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।



from सरकारी योजना
via

0 टिप्पणियाँ