उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन पत्र, योग्यता | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Apply Online at escholarship.uk.gov.in

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2021 Online Application / Registration Form available, apply at escholarship.uk.gov.in. उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन पत्र, योग्यता देखें अब escholarship.uk.gov.in पर. उत्तराखंड की गौरी देवी कन्याधन योजना 2021 महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंदर राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line – BPL) जीवन-यापन कर रहे परिवारों की बेटियों के बाल-विवाह को रोकने और उन्हे साक्षर बनाने या पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि, पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं।

गौरा देवी कन्या धन योजना 2021

गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंतर्गत, उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति एंव गरीबी रेखा से नीचे रह रहे समस्त परिवारों के ऐसी बालिकाएँ जो कि राज्य में स्थित केंद्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षा की छात्रा हों, अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2015-2016 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकती है | कुल पंजीकृत विद्यालय – 2685, विद्यालय से प्राप्त आवेदनों की संख्या – 32870.

समाज कल्याण विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड के स्थायी निवासी सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बी.पी.एल. वर्ग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित आय के अंतर्गत आने वाले उक्त परिवारों के छात्राओं जो कि कक्षा 12वीं में उत्तराखंड के किसी भी जिले में मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययनरत हों, के लिए संचालित की जाती है। योजना का लाभ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर केवल एक बार ही दिया जाता है।

गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत श्रेणी वार प्राप्त आवेदनो की जानकारी

श्रेणी का नाम कुल प्राप्त आवेदन कुल स्वीकृत आवेदन कुल लाभान्वित आवेदन
एस सी 7581 6122 2366
एस टी 1920 1674 723
सामान्य एंव ओबीसी 23369 16116 10078
श्रेणी वार प्राप्त गौरा देवी कन्या धन आवेदनो की जानकारी

गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत श्रेणी वार अनुदान वितरण की जानकारी

श्रेणी का नाम कुल वितरित राशि
एस सी 118300000
एस टी 36150000
सामान्य एंव ओबीसी 503900000
श्रेणी वार गौरा देवी कन्या धन अनुदान वितरण की जानकारी

उत्तराखंड में बाल विवाह (Child Marriage) की समस्या से लड़ने और उसे रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने 1 जुलाई 2017 को गौरा देवी कन्या धन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana ) की शुरुआत करी थी। यह सरकारी योजना राज्य में लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हे शिक्षा पूरी करने के लिए बढ़ावा देगी।

गोरा कन्या धन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाना,कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना और प्रदेश में लड़कियों और लड़कों के बीच लिंगानुपात में सुधार करना है। इस योजना के तहत एक BPL परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को ही FD के रूप में 50,000 रूपये दिये जाएंगे। जिसका इस्तेमाल 12वीं कक्षा पास करने के बाद उनकी शादी के समय किया जा सकता है।

गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंतर्गत जिले वार प्राप्त आवेदनो की जानकारी

जिले का नाम कुल प्राप्त आवेदन कुल स्वीकृत आवेदन कुल लाभान्वित आवेदन
Almora 3489 2944 1858
Bageshwar 1314 1260 410
Chamoli 1735 1542 1086
Champawat 1430 1243 530
Dehradun 3066 2558 1626
Hardwar 2524 2298 822
Nainital 3477 3091 2657
Pauri Garhwal 1889 1528 383
Pithoragarh 2085 1861 497
Rudraprayag 1402 1169 877
Tehri Garhwal 3028 2464 393
Udham Singh Nagar 5278 4562 3614
Uttarkashi 2153 1670 1668
जिले वार प्राप्त गौरा देवी कन्या धन आवेदनो की जानकारी

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन पत्र

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं:

STEP 1: सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट escholarship.uk.gov.in पर जाएं ।

STEP 2: इसके बाद आपके सामने गौरी देवी कन्या धन स्कीम का लिंक दिखाई देगा जैसा की नीचे दिखाया गया है।

escholarship uk gov in Portal
escholarship uk gov in Portal

STEP 3: इस लिंक पर क्लिक करने से गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना पोर्टल खुल जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा, गौरा देवी कन्या धन योजना पोर्टल सीधा लिंक – http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx

Uttarakhand Gaura Devi Kanyadhan Yojana Portal
Uttarakhand Gaura Devi Kanyadhan Yojana Portal

STEP 4: इस गौरा देवी कन्याधन योजना पोर्टल पोर्टल पर “विद्यार्थी खंड” के नीचे दिए गए “आवेदन पत्र” लिंक पर क्लिक करना होगा:-

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Apply Online
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Apply Online

STEP 5: इस लिंक पर क्लिक करने से गौरा देवी कन्या धन योजना एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

Nanda Devi Kanya Dhan Yojana Application Form Pdf
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF

STEP 6: गौरा देवी कन्या धन योजना पंजीकरण फॉर्म पीडीएफ को डाउनलोड करें, इसका प्रिंट निकाल कर सभी डीटेल सही से भरें.

नंदा गौरा योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। नंदा गौरा योजना का आवेदन पत्र आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करके भी भर सकते हैं। गौरा देवी कन्या धन योजना का प्रारूप फॉर्म आप देख सकते हैं। आवेदक गौरादेवी कन्याधन योजना का आवेदन भर कर संबंधित विकास खंड कार्यालय या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना सहायता राशि

बेटी के जन्म पर 5,000 रूपये
1 साल की होने पर 5,000 रूपये
8वीं कक्षा तक 5,000 रूपये
10वीं कक्षा में 5,000 रूपये
12वीं कक्षा में 5,000 रूपये
ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा के लिए 10,000 रूपये
शादी के लिए 15,000 रूपये
कुल राशि 50,000 रूपये
गौरा देवी कन्याधन योजना सहायता राशि

उत्तराखंड गोरा देवी कन्या धन योजना – योग्यता मापदंड

सभी आवेदक योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह देख ले की वह नीचे बताये गए पात्रता मानदंडों को पूरा करता है या नहीं:

  • छात्रा उत्तराखंड की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा का नाम BPL list में होना चाहिए।
  • छात्रा का उत्तराखंड विद्यालय बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
  • छात्रा के परिवार की सालाना आय ग्रामीण क्षेत्र में 15,976 रुपये और शहरी क्षेत्र में 21,206 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • छात्रा अविवाहित होनी चाहिए और जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल 01 जुलाई तक उसकी उम्र 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • छात्रा केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ाई कर रही हो।

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना – जरूरी दस्तावेज़

आवेदन करने से पहले यह जांच ले की आवेदक के पास निम्न्लिखित दस्तावेज़ हैं या नहीं:

  • BPL कार्ड की अटेस्ट कॉपी
  • आय प्रमाण (Income Certificate) पत्र की कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) की कॉपी
  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • अविवाहित होने का प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी
  • पहचान पत्र-वोटर कार्ड/आधार या राशन कार्ड की कॉपी
  • फोटो/ईमेल-आईडी/मोबाइल नंबर
  • 12वीं कक्षा का रोल नंबर

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना – जिलाअनुसार आवंटित राशि

इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई राशि निम्न्लिखित है:

  • देहरादून – 2 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपए
  • पौड़ी – 10 करोड़
  • टिहरी – 33 करोड़ 60 लाख रुपए
  • उत्तरकाशी – 14 करोड़ 25 लाख रुपए
  • रुद्रप्रयाग – 50 लाख रुपए
  • चमौली – 3 करोड़ 20 लाख 75 हजार रुपए
  • हरिद्वार – 58 करोड़ 95 लाख रुपए
  • यूएसनगर – 4 करोड़, 97 लाख 55 हजार रुपए
  • नैनीताल – 3 करोड़, 40 लाख, 50 हजार रुपए
  • अलमौड़ा – 4 करोड़, 7 लाख 90 हजार रुपए
  • बागेश्वर – 1 करोड़ 30 लाख 25 हजार रुपए
  • पिथौरागढ़ – 1 करोड़ 25 लाख रुपए
  • चपावत – 55 लाख 50 हजार रुपए

इस योजना से सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट escholarship.uk.gov.in पर जा सकते है।



from सरकारी योजना
via

0 टिप्पणियाँ