Haryana Free Tablet Scheme 2021 for Govt. School Students – Android Tablets for Online Education

Haryana Free Tablet Scheme 2021 is going to be launched for govt. school students by the state government. The android based tablets would be distributed on the lines of library scheme under which they will be the property of Haryana government. Android tablets are going to assist students in their online education in schools which is the only source of education amid Coronavirus (COVID-19) pandemic outbreak.

Haryana Free Tablet Scheme 2021

The state govt. of Haryana is planning to provide free android tablets to students of government schools amid the Covid-19 pandemic. Haryana government plans to provide tablet devices to students of classes 8, 9, 10, 11 and 12 of government schools belonging to all categories. The Haryana Free Tablet Scheme 2021 will help students take advantage of digital education through online mode.

हरियाणा सरकार के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में टैबलेट देने के फैसले से ऑनलाइन एजुकेशन में बाधा नहीं आएगी. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के स्टूडेंट भी अब हरियाणा सरकार द्वारा दिए जा रहे फ्री टैबलेट के माध्यम से अपनी ऑनलाइन क्लास जारी रख सकेंगे.

Free Android Tablets to be Property of Government

In the Haryana Free Tablet Scheme 2021, the tablet devices would be distributed on the lines of library scheme. This means that all the android tablets will remain the property of the state government. The device will be issued to the govt. school students for online education and they will have to return it after passing Class 12.

Features of Tablets Given in Haryana Free Tablet Scheme

The device given in Haryana Free Tablet Scheme 2021 will have different types of features, some of which are given below:-

  • Pre-loaded content
  • Online tests
  • Online videos
  • Digital books

All the content provided at the free tablets given under the Haryana Free Tablet Scheme would be as per the courses of government schools. This will not only facilitate studying different topics at home but students will be able to receive online education and take online exams as well.

हरियाणा मुफ्त टेबलेट योजना इन हिंदी

हरियाणा सरकार ने Covid19 के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा आठवीं से बाहरवीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के साथ अल्पसंख्यक वर्गों के छात्र एवं छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा देने हेतु नि:शुल्क टैबलेट देने की योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत बाहरवीं पास करने पर विद्यार्थियों को यह टैबलेट स्कूल को वापिस लौटाना होगा। इसमें प्री-लोडेड कंटेंट के तौर पर डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी, जो सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों के अनुसार तथा कक्षावार होगी।

स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री टैबलेट

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लागू हुए लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों के कारण स्कूलों की पढ़ाई बाधित हो गई. इस दौरान ऑनलाइन क्लास के जरिए शिक्षक छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं. लेकिन बहुत सारे अभिभावक अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए टैबलेट, लैपटॉप या स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते हैं. इस समस्या को देखते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार ने कक्षा 8 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं को फ्री में टैबलेट देने का फैसला किया है. जिससे ऑनलाइन एजुकेशन में बाधा ना आए.

हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, “हरियाणा सरकार ने Covid-19 के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा आठवीं से बाहरवीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के साथ अल्पसंख्यक वर्गों के छात्र एवं छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा देने हेतु नि:शुल्क टैबलेट (Haryana Free Tablet Scheme) देने की योजना बनाई है.”

टैबलेट में होगा प्री-लोडेट कंटेट स्टडी मैटेरियल

हरियाणा के सीएमओ ने अगले ट्वीट में लिखा कि इस योजना के अंतर्गत बाहरवीं पास करने पर विद्यार्थियों को यह टैबलेट स्कूल को वापिस लौटाना होगा. इसमें प्री-लोडेड कंटेंट के तौर पर डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी, जो सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों के अनुसार व कक्षावार होगी.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2020-21 के नए शैक्षिक सत्र में भी ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा सकती है. ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) के लिए सभी छात्र-छात्राओं के पास टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक ये सारी सुविधाएं अपने बच्चों को उपलब्ध करवाने में सक्षम नहीं हैं.

Haryana Muft Tablet Yojana
Haryana Muft Tablet Yojana

ऐसे में अब हरियाणा सरकार के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में टैबलेट (Haryana Free Tablet Scheme for Students) देने के फैसले से ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) में बाधा नहीं आएगी. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के स्टूडेंट भी अब हरियाणा सरकार द्वारा दिए जा रहे फ्री टैबलेट (Free Tablets) के माध्यम से अपनी ऑनलाइन क्लास जारी रख सकेंगे.

Source / Reference Link: https://www.hindustantimes.com/chandigarh/haryana-govt-mulls-free-android-tablets-for-government-school-students/story-ZrmJxou4QjSYfFeMbGiJzI.html



from सरकारी योजना
via

0 टिप्पणियाँ